Facilities Details
1- पुस्तकालय:
  महाविद्यालय में 50,000 से अधिक विषयक-पुस्तके है, इसके अलावा पुस्तकालय में पत्रिकाए जैसे विज्ञान प्रगति, मैथमेटिक्स टुडे, फिजिक्स टुडे, केमिस्ट्री टुडे और दैनिक समाचार पत्र भी उपलब्ध है। पुस्तकालय के माध्यम से प्रत्येक छात्र/छात्रा को प्रवेश के बाद अपना कार्ड दिखाकर 3-पुस्तक प्राप्त कर सकते है।
2- प्रयोगशाला :
  महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, सैन्य विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान एंव भूगोल की प्रयोगशाला पूर्णतया सुसज्जित है।
3- कम्प्यूटर प्रयोगशाला :
  महाविद्यालय के कम्प्यूटर प्रयोगशाला में सभी छात्र/छात्राओ को सुयोग्य शिक्षको द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा दी जाती है। महाविद्यालय में हाई-स्पीड इन्टरनेट सुबिधा भी उपलब्ध है, इसके अलावा कम्प्यूटर कक्ष पूर्णतया वातानुकूलित है
4- क्रीड़ा परिषद्:
  महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद् को ओर से विभिन्न खेलों एथलीट, हाकी, फुटबाल, वालीबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी आदि की सुबिधा प्रदान की जाती है। महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र से किसी न किसी खेल में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है। उन छात्रों को जिन्होंने पूर्व संस्था के खेल-कूद में भाग लेकर विशिष्टता प्राप्त की है, किसी खेल या खेल के प्रथम एकादश की सदस्यता अर्जित की है, महाविद्यालय में प्रवेश की कठिनाई अनुभव होने पर अपने सभी अभिलेखों के साथ क्रीड़ा अधीक्षक से सम्पर्क करना चाहिए। खेल की समुचित व्यवस्था भी महाविद्यालय की तरफ से प्रतिवर्ष की जाती है।
5- जनरेटर एवं सौर ऊर्जा:
  महाविद्यालय में जनरेटर एवं सौर ऊर्जा की समुचित व्यवस्था है ।
6- राष्ट्रीय सेवा योजना:
  राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त क्रियाकलापों को निर्धारित करने के लिए प्राचार्य द्वारा एक सलाहकार समिति का गठन किया जाता है। प्राचार्य समिति के अध्यक्ष एंव कार्यक्रम अधिकारी इसके सचिव होते है। इच्छुक छात्र/छात्राएँ वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी से सम्पर्क करे।

120 घंटे प्रथम वर्ष में 120 घंटे द्रितीय वर्ष में तथा सप्तदिवसीय विशेष शिविर में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को दो वर्ष की अविछिन्न सदस्यता अवधि पूरी करने पर प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना में 'फर्स्ट कम फर्स्ट' के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित संख्यानुसार छात्र/छात्राओ का चयन सलाहकार समिति द्वारा किया जाता है।
7- सांस्कृतिक कार्यक्रम:
  15 अगस्त तथा 26 जनवरी के अतिरिक्त महाविद्यालय में कई एनी सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है। उपर्युक्त दोनों उत्सवों के अतिरिक्त महाविद्यालय के संस्थापक स्व0 बाबू शिवनाथ वर्मा की जयन्ती तथा परिषदीय उत्सव पृथक रूप से प्राचार्य की अनुमति से आयोजित किये जाते है।
8- छात्रावास:
  महाविद्यालय में लगभग 250 पुरुष छात्रों के रहने के लिए लड़कों के छात्रावास और लगभग 200 छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास हैं।
9- छात्रवृत्ति:
  महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था है।
10- बस सुविधा:
  महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए बस सुविधा की व्यवस्था है।
Address

Dev Nagar (Khanpur Pilai), Sultanpur

9415137463, 9415878098

info@snvmpgcollege.com

Search Route/Map

© www.snvmpgcollege.com. All Rights Reserved.